राष्ट्रीय

पुजारी की हत्या कर, प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां उठा ले गए बदमाश

Bihar: शुक्रवार की रात जाफरपुर गांव में राम-जानकी मंदिर के पुजारी सुगंध झा (70) खाना खाने के बाद सो गए थे। सुबह उनका शव मिला।

less than 1 minute read
Jul 27, 2024

बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र में अष्टधातु की मूर्तियां चोरी करने के दौरान बदमाशों ने मंदिर के पुजारी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

खाना खाकर सोए पुजारी सुबह मिली लाश

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात जाफरपुर गांव में राम-जानकी मंदिर के पुजारी सुगंध झा (70) खाना खाने के बाद सो गए थे। सुबह उनका शव मिला। इस घटना का पता तब चला जब लोग शनिवार को मंदिर में पूजा करने पहुंचे। यह मंदिर गांव से कुछ ही दूरी पर है। रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने पुजारी झा की हत्या कर दी और वहां स्थित तीन मूर्तियों को उठा कर ले गए।

अष्टधातु की मूर्ति उठा ले गए बदमाश

बेलसंड के थाना प्रभारी नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि मृतक पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी थाना अंतर्गत साकिर भंडार गांव के रहने वाले थे। इस प्राचीन मंदिर में वे करीब डेढ़ से दो साल से बतौर पुजारी थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक, चोर भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी की मूर्ति उठाकर ले गए हैं, जो अष्टधातु से निर्मित हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। फिलहाल छानबीन चल रही है।

Also Read
View All

अगली खबर