राष्ट्रीय

Ahmedabad Plane Crash: 248 शवों की हुई शिनाख्त, 170 ताबूतों का ऑर्डर, पायलट की आखिरी कॉल ने फिर रुलाया

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सुपरिटेंडेंट राजनीश पटेल ने बताया कि अब तक 270 से अधिक शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है और 248 शवों के डीएनए नमूनों का क्रॉस वेरिफिकेशन हो चुका है।

2 min read
अहमदाबाद विमान दुर्घटना - 170 ताबूतों का ऑर्डर दिया गया (Photo - IANS)

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भयावह प्लेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 279 हो गई है। हादसे के बाद अब तक का यह सबसे बड़ा और दुखद अपडेट है। शवों की हालत को देखते हुए अहमदाबाद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम और पहचान की प्रक्रिया लगातार जारी है। शनिवार को वडोदरा से जानकारी मिली कि एयर इंडिया के एक मैनेजर ने 170 से अधिक ताबूतों की व्यवस्था के लिए फोन कर ऑर्डर दिया, ताकि मृतकों के शवों को सुरक्षित रखा जा सके।

270 से अधिक शवों का पोस्टमार्टम

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सुपरिटेंडेंट राजनीश पटेल ने बताया कि अब तक 270 से अधिक शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है और 248 शवों के डीएनए नमूनों का क्रॉस वेरिफिकेशन हो चुका है। परिजनों को डीएनए रिपोर्ट्स के आधार पर शव सौंपे जा रहे हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हादसे की जांच घटना के दिन से ही शुरू हो गई थी। केंद्र सरकार ने गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है जो तीन महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी। यह रिपोर्ट तकनीकी कारणों के साथ-साथ संचालन से जुड़ी खामियों की भी जांच करेगी।

पायलट की अंतिम कॉल– 'हम बच नहीं पाएंगे'

इस हादसे से जुड़ा सबसे भावुक क्षण तब सामने आया जब पायलट सुमित सभरवाल का अंतिम रेडियो मैसेज एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के रिकॉर्ड से सार्वजनिक हुआ। महज 4-5 सेकंड की इस कॉल में पायलट कहते सुने गए, 'मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा। पावर गिर रही है, प्लेन ऊपर नहीं उठ रहा। हम शायद नहीं बचेंगे।' यह संदेश विमान की स्थिति की गंभीरता और पायलट की आखिरी कोशिश को दर्शाता है।

बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पास मिला एक और शव

हादसे के दो दिन बाद भी बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पास से एक और शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि यह शव किसी एयर होस्टेस का हो सकता है, जिसकी पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की जाएगी।

पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर

अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने मृतकों के शवों की पहचान से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक संपर्क नंबर जारी किए हैं। अस्पताल ने कहा है कि केवल इन्हीं नंबरों से संपर्क किया जाएगा:
9429915911, 9429916096, 9429916118, 9429916378, 9429916608, 9429916622, 9429916682, 9429916758, 9429916771, 9429916875।

मौसम ने भी बढ़ाई परेशानी

शनिवार देर शाम अहमदाबाद में मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं के चलते सिविल अस्पताल परिसर में मृतकों के परिजनों के लिए बनाए गए तंबुओं और अस्थायी सेटअप को नुकसान पहुंचा। परिजन जहां डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे, वहीं हवाओं और बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

प्रशासन और एजेंसियां राहत कार्य में जुटी

फिलहाल, अस्पताल प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और केंद्रीय एजेंसियां राहत कार्य में जुटी हैं और मृतकों की पहचान तथा उनके परिजनों तक शवों को पहुंचाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है। देशभर में इस हादसे ने शोक की लहर फैला दी है और लोग एक सवाल पूछ रहे हैं — क्या यह त्रासदी टाली जा सकती थी?

Updated on:
15 Jun 2025 11:05 am
Published on:
15 Jun 2025 09:39 am
Also Read
View All

अगली खबर