राष्ट्रीय

हरियाणा में चंद्रशेखर रावण की पार्टी की एंट्री, इस दल से किया गठबंधन, सीट शेयरिंग पर भी बनी सहमति

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए आजाद समाज पार्टी (Aazad Samaj Party) और जननायक जनता पार्टी में गठबंधन हो गया है। दिल्ली में मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने इस बात का ऐलान किया है। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के फाउंडर चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad Ravan) भी मौजूद रहे।

less than 1 minute read

Haryana Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए आजाद समाज पार्टी (Aazad Samaj Party) और जननायक जनता पार्टी में गठबंधन हो गया है। दिल्ली में मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने इस बात का ऐलान किया है। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के फाउंडर चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad Ravan) भी मौजूद रहे। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से जेजेपी (JJP) 70 सीटों और आजाद समाज पार्टी (ASP) 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आजाद समाज पार्टी से गठबंधन का ऐलान कहते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी( कांशीराम) 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। 

हमारे मुद्दे साफ है- चंद्रशेखर

गठबंधन के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारे मुद्दे साफ है। जिसमें हम युवाओं के लिए रोजगार, समाजिक न्याय और निजीकरण खत्म करना, गरीबों को महंगाई से राहत, एमएसपी, प्रमोशन में आरक्षण और बेहतर कानून व्यवस्था शामिल है। हमें उम्मीद है कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर हमारा गठबंधन जीतेगा।

Also Read
View All

अगली खबर