Amarnath Yatra 2025: पहले से अधिक सतर्कता बरतते हुए इस बार कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की 581 कंपनियां तैनात की गई है। पढ़ें विकास सिंह की रिपोर्ट...
Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी की अमरनाथ तीर्थ यात्रा एक बार फिर आतंक की चुनौती से टकरा रही है। 3 जुलाई यानी कल से शुरू हो रही यह यात्रा इस बार पहलगाम हमले के साए में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो रही है। केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से 581 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई है। इस बार यात्रा के दोनों रूट पहलगाम और बालटाल को 'नो-फ्लाइंग जोन' घोषित किया गया है। यानी अब यहां ड्रोन, गुब्बारे और हेलिकॉप्टर तक उड़ाने पर रोक है।
पहले से अधिक सतर्कता बरतते हुए इस बार कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की 581 कंपनियां तैनात की गई है। पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। जगह-जगह बंकर, चेकपोस्ट और फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं, खासकर पहलगाम के लंगालबाल बिंदु पर। इन कैमरों से संदिग्धों की पहचान की जाएगी।
ड्रोन हमलों से निपटने के लिए सुरक्षाबलों ने एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए किए हैं। यात्रा मार्ग में पड़ने वाले हर संवेदनशील स्थान पर अतिरिक्त निगरानी और फोर्स की तैनाती की गई है।
सुरक्षा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार स्थानीय वेंडर के रूप में आतंकी घुसपैठ की आशंका है। पर सुरक्षा बल अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए सघन जांच कर रहे हैं। सभी संभावित खतरों को देखते हुए 24 घंटे सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं।
-हर यात्री को आरएफआइडी कार्ड पहनना अनिवार्य है। कार्ड के बिना यात्रा की अनुमति नहीं।
-यह कार्ड पंजीकरण के बाद जम्मू और कश्मीर के पंजीकरण केंद्रों पर दिया जाएगा।
-यात्रियों को अपने नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ एक पर्ची जेब में रखनी होगी।