Andhra Pradesh Elections Result 2024: सत्तारूढ़ YSRCP ने एक और कार्यकाल के लिए सभी 175 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि NDA सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे की व्यवस्था के तहत, TDP 144 विधानसभा सीटों पर, जन सेना 21 पर और भाजपा 10 पर चुनाव लड़ रही है।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections Result 2024) के रुझानों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं। जिसमें आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Elections Result 2024) में बीजेपी और TDP यानी तेलुगू देशम पार्टी के गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक TDP 127 सीटों पर और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में जनसेना पार्टी 17 सीटों पर, TDP 127 सीटों पर, बीजेपी 7 सीटों पर जबकि युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) 22 सीटों पर आगे चल रही है। आंध्र प्रदेश के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में (Andhra Pradesh Elections Result 2024) सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP), कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारत गठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है, जिसमें चंद्रबाबू नायडू की TDP और पवन कल्याण के नेतृत्व वाली पार्टी शामिल है।
बता दें कि बीते रविवार को आए Exit Poll 2024 में 13 मई को होने वाले आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत की संभावना जताई गई भविष्यवाणी की गई है। विधानसभा चुनाव 13 मई को एकल चरण की मतदान प्रक्रिया में हुए थे। आंध्र प्रदेश राज्य विधानसभा की सभी 175 सीटों के लिए मतदान लोकसभा चुनाव के साथ ही हुआ था।
सत्तारूढ़ YSRCP ने एक और कार्यकाल के लिए सभी 175 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि NDA सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे की व्यवस्था के तहत, TDP 144 विधानसभा सीटों पर, जन सेना 21 पर और भाजपा 10 पर चुनाव लड़ रही है। 2019 के चुनावों के दौरान, वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश में शानदार जीत दर्ज की, विधानसभा की 175 सीटों में से 151 सीटें जीतकर टीडीपी सरकार को उखाड़ फेंका।