Delhi Elections Results: नई दिल्ली सीट से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने पूर्व दिल्ली सीएम को करारी शिकस्त दी। नई दिल्ली सीट से जीतकर BJP के प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे।
Delhi Election Results 2025: दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने के लिए तैयार है। दिल्ली चुनाव में जिस सीट ने सबसे ज्यादा चौंकाया वो है नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Defeat) की हार। नई दिल्ली सीट से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने पूर्व दिल्ली सीएम को करारी हार दी। दिल्ली चुनाव में इस साल भी कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कांग्रेस अपना खाता खोलने में भी नाकाम रही। जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा था कि जिंदगी में ईमानदारी ही कमाई है। अगर जनता मुझे ईमानदार मानती है तो वोट दे। चुनाव रिजल्ट को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि जनता ने केजरीवाल को ईमानदारी का 'सर्टिफिकेट' नहीं दिया।
नई दिल्ली सीट से जीतकर BJP के प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। भाजपा के सत्ता में आने के बाद, दिल्ली में अब सीएम चेहरे को लेकर कयास बाजी तेज हो गई है। प्रवेश वर्मा की अमित शाह से मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दिल्ली से CM का चेहरा हो सकते हैं। बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था। इसमें कुल 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था।
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने 4089 वोटों से हराया। BJP प्रवेश वर्मा को 30088 वोट मिले और AAP के केजरीवाल 25999 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। इस सीट पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले।