Delhi Assembly Session 2025: दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आप विधायकों को एंट्री ना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) दिल्ली सरकार का विरोध करते हुए कहती है, "भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पर कर दी।"
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में एंट्री पर रोक दिया गया है। इससे पहले सत्र के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। विधायकों को एंट्री ना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) दिल्ली सरकार का विरोध करती है। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहती हैं, "भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पर कर दी।"
विधानसभा में एंट्री ना मिलने का कारण बताते हुए आतिशी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया की आप विधायकों ने 'जय भीम' के नारे लगाए थे, इसलिए उन्हें सत्र से निलंबित कर दिया गया। और आज आप विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा है। "ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा।"
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और AAP विधायक आतिशी की आज विधानसभा परिसर में तैनात पुलिकर्मियों के साथ तीखी-बहस हो गई। आतिशी ने इस दौरान पुलिसकर्मियों से पूछा कि उन्हें विधानसभा में प्रवेश क्यों नहीं करने दिया जा रहा है, जिस पर पुलिस की तरफ से जवाब आया कि उन्हें स्पीकर ने आदेश दिया है कि AAP विधायकों को न घुसने दिया जाए।
दिल्ली विधानसभा में आप विधायक और विपक्ष की नेता आतिशी और पार्टी के अन्य विधायक कथित तौर पर विधानसभा परिसर में प्रवेश से वंचित किए जाने के बाद धरने पर बैठ गए। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के नवगठित सदन के उद्घाटन भाषण को बाधित करने के लिए विपक्ष की नेता आतिशी सहित 21 आप विधायकों को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया।
दिल्ली विधानसभा का सत्र आज सुबह 11.00 बजे शुरू हो गया है। सदन में विशेष मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखा है, जिसका समर्थन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा करेंगे। वहीं, अनिल कुमार शर्मा भी यही प्रस्ताव रखेंगे, जिसका समर्थन गजेंद्र सिंह यादव करेंगे।