राष्ट्रीय

Bank Holiday: सोमवार को बैंक रहेंगे बंद, जानें RBI ने क्यों दी छुट्टी

Bank Holiday News: बैंकों की छुट्टी के दिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ग्राहक सुविधाजनक वित्तीय लेनदेन के लिए इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

less than 1 minute read
May 25, 2025
सोमवार को बैंक रहेंगे बंद (Photo-Patrika)

Bank Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक अवकाश कैलेंडर के मुताबिक सोमवार यानि 26 मई को बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को महज एक राज्य में बैंक बंद रहेंगे। बाकि सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। यानी ग्राहक सोमवार को बैंक जाकर अपना काम नहीं करवा सकते। 

इस जगह बैंक रहेंगे बंद

26 मई को बंगाल के महान कवि काजी नजरुल इस्लाम की जयंती है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के कारण उन्हें विद्रोही कवि के नाम से जाना जाता था। काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।

वहीं इसके अलावा 29 मई यानि गुरुवार को महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

क्या 31 मई को बैंक रहेंगे बंद?

बता दें कि 31 मई यानि शनिवार को देशभर में बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का पांचवां शनिवार है। RBI के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में 31 मई को देशभर में बैंक खुले रहेंगे।

ऑनलाइन बैंकिंग सेवा रहेगी चालू 

हालांकि बैंकों की छुट्टी के दिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ग्राहक सुविधाजनक वित्तीय लेनदेन के लिए इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। वहीं फंड ट्रांसफर अनुरोध NEFT/RTGS ट्रांसफर फॉर्म, डिमांड ड्राफ्ट अनुरोध फॉर्म और चेकबुक फॉर्म का उपयोग करके किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड को कार्ड सेवाओं के माध्यम से सुरक्षित किया जा सकता है।

Updated on:
25 May 2025 07:45 pm
Published on:
25 May 2025 07:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर