राष्ट्रीय

Kolkata Rape-Murder Case: ‘ऐसे डर के माहौल में डॉक्टर कैसे काम करेंगे’, RG अस्पताल में तोड़फोड़ पर हाईकोर्ट सख्त

Kolkata Rape-Murder Case: कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त की रात हुई तोड़फोड़ पर सख्त टिप्पणी की है।

2 min read

Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। 14 अगस्त की रात हुई तोड़फोड़ पर हाईकोर्ट ने कहा है कि यह घटना राज्य मशीनरी की पूर्ण नाकामी का सबूत है। इसके साथ ही कोर्ट ने बंगाल सरकार से पूछा कि अचानक 7000 लोग कैसे इकट्ठा हो गए।

कोलकाता अस्पताल में भीड़ के बवाल पर HC की सख्त टिप्पणी

बंगाल सरकार के वकील ने अदालत को जानकारी दी कि जैसे ही अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना की सूचना मिली, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और 19 लोगों को गिरफ्तार किया। इस पर कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि 7000 लोग अचानक ऐसे ही इकट्ठा नहीं हो जाते हैं, जिससे घटना की गंभीरता पर सवाल उठता है। कोर्ट में इस घटना से जुड़े वीडियो भी दिखाए गए, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया गया। अदालत ने मामले की विस्तृत जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।

'ऐसे डर के महल में डॉक्टर कैसे काम करेंगे'

कलकत्ता हाईकोर्ट ने अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के मामले में सख्त टिप्पणी की और कहा कि अगर ऐसे हालात बने रहते हैं, तो अस्पताल को बंद कर मरीजों को किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट कर देना चाहिए। कोर्ट ने सवाल उठाया कि जब अस्पताल ही बंद होगा, तो हंगामे जैसी घटनाएं नहीं होंगी। कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि ऐसे डर के माहौल में डॉक्टर कैसे काम करेंगे।

14 अगस्त की रात को हुई थी तोड़फोड़

इसके अलावा, अदालत ने 14 अगस्त की रात आईजी अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के वीडियो भी देखे, जिससे स्थिति की गंभीरता को समझा जा सके। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार और पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Published on:
16 Aug 2024 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर