राष्ट्रीय

HC जज बने चीफ जस्टिस के भांजे, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ने जताई आपत्ति; जानें क्या है प्रक्रिया

बॉम्बे हाई कोर्ट में सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ के भांजे राज वाकोडे की अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति पर विवाद गहराता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अभय ओका ने इस नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी पर सवाल उठाए हैं और सीजेआई पर खुद को इससे अलग रखने का आह्वान किया है। लेख में हाई कोर्ट जजों की नियुक्ति प्रक्रिया और आवश्यक योग्यताओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई है। क्या यह नियुक्ति पारदर्शिता के सिद्धांतों का उल्लंघन है? जानिए पूरी खबर।

2 min read
Sep 05, 2025
उम्रकैद की सजा पाकर भी हुए मुक्त (Photo source- Patrika)

राज वाकोडे और 13 अन्य न्यायाधीशों ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। राज वाकोडे की नियुक्ति के साथ ही बॉम्बे हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 82 हो गई है, जबकि स्वीकृत संख्या 94 है।

राज सीजेआई बीआर गवई के भांजे हैं। राज की नियुक्ति को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अभय ओका ने कहा कि सीजेआई गवई को खुद को इस नियुक्ति प्रक्रिया से अलग कर लेना चाहिए था।

ये भी पढ़ें

Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज, पहली बार 43 न्यायाधीश, संदीप तनेजा स्थायी जज नियुक्त

हालांकि, ओका ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सीजेआई गवई ने खुद को इस मामले से अलग किया था या नहीं।

क्या बोले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस?

जस्टिस अभय ओका ने कहा कि अगर किसी न्यायाधीश के रिश्तेदार का नाम हाई कोर्ट जज के लिए भेजा जाता है, तो उस न्यायाधीश को कॉलेजियम से अलग हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई को अपने भांजे राज वाकोडे के नाम की सिफारिश वाले कॉलेजियम से खुद को अलग कर लेना चाहिए था।

जस्टिस ओका ने कहा कि भले ही उम्मीदवार वास्तव में योग्य हो, लेकिन मुख्य न्यायाधीश को पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए अलग होना आवश्यक था।

हाई कोर्ट में कैसे नियुक्त होते हैं जज?

  • हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों के साथ परामर्श करके जज के लिए योग्य उम्मीदवारों की पहचान की जाती है। मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ न्यायाधीश उम्मीदवारों की योग्यता, अनुभव, और क्षमता का मूल्यांकन करते हैं।
  • इसके बाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ न्यायाधीशों की सिफारिश के बाद, कॉलेजियम (जिसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश शामिल होते हैं) उम्मीदवारों के नामों पर विचार करता है और उनकी सिफारिश करता है।
  • कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किए गए नामों को केंद्र सरकार को भेजा जाता है। केंद्र सरकार इन नामों की जांच करती है और यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त जानकारी मांगती है।
  • केंद्र सरकार द्वारा जांच पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी ली जाती है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद, उम्मीदवारों को हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया जाता है।

योग्यता और पात्रता

हाई कोर्ट में जज बनने के लिए उम्मीदवार को अधिवक्ता के रूप में कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए या किसी अन्य न्यायिक पद पर अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार को भारतीय संविधान और कानूनों का ज्ञान होना चाहिए और उन्हें न्यायिक पद के लिए उपयुक्त माना जाना चाहिए।

Published on:
05 Sept 2025 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर