राष्ट्रीय

Rahul Gandhi अपने 55वें जन्मदिन पर युवाओं को देंगे सौगात, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा ये खास कार्यक्रम

Congress Leader Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। खास मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'महारोजगार मेला' आयोजित करने की घोषणा की है।

2 min read
Jun 19, 2025
Rahul Gandhi Birthday (IANS)

Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज अपना 55वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। इस खास अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में 'महारोजगार मेला' आयोजित करने की घोषणा की है। इस मेले का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है, जिसके लिए 100 से अधिक निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी और मौके पर ही इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।

20,000 से अधिक युवाओं ने किया रजिस्ट्रेशन

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस रोजगार मेले के लिए 20,000 से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने हमेशा बेरोजगारी के मुद्दे को सड़क से संसद तक उठाया है। यह मेला उनके विजन का हिस्सा है, जो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके भविष्य को उज्ज्वल करने पर केंद्रित है।"

12वीं पास युवा भी लेंगे हिस्सा

दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने बताया कि यह दिल्ली-एनसीआर का सबसे बड़ा जॉब फेयर होगा, जिसमें 12वीं पास युवा भी हिस्सा ले सकते हैं। मेले में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और जातीय जनगणना पर सेमिनार जैसे सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "हमने दिल्ली के हॉस्टलों, वार्डों और विभिन्न इलाकों में जाकर युवाओं तक इस मेले की जानकारी पहुंचाई है।"

5,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि इस मेले के माध्यम से 5,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। उन्होंने राहुल गांधी के बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल जी के नेतृत्व में युवाओं के लिए लगातार काम कर रहे हैं।"

बड़े नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी अपने जन्मदिन के मौके पर देश से बाहर हैं, लेकिन उनके जन्मदिन को कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देश में उत्साह के साथ मना रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।


यह रोजगार मेला न केवल युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, बल्कि राहुल गांधी के सामाजिक न्याय और युवा सशक्तिकरण के प्रति उनके समर्पण को भी दर्शाता है।

Also Read
View All

अगली खबर