राष्ट्रीय

‘भाई को भाई से लड़ाने की साजिश’, पहलगाम आतंकी हमले पर राहुल गांधी बोले- आतंक के खिलाफ एकजुट हो देश

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में घायल लोगों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

2 min read
Apr 25, 2025

Rahul Gandhi on Pahalgam Terror Attack: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में घायल लोगों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और सरकार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

'समाज को बांटने की साजिश नाकाम करनी होगी'

राहुल गांधी ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, यह केवल एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि समाज को विभाजित करने की साजिश है। इसका मकसद भाई को भाई से लड़ाना है। इस समय सबसे जरूरी है कि देश के हर नागरिक को एकजुट रहना होगा ताकि आतंकवादियों की नापाक कोशिशें नाकाम हों।

राहुल गांधी ने पीड़ितों से की मुलाकात

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह यहां हालात जानने और मदद करने आए हैं। राहुल गांधी ने कहा, मैं घायल लोगों में से एक से मिला और जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं और स्नेह हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ विपक्ष

राहुल गांधी ने बताया कि एक दिन पहले विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार के साथ बैठक की गई थी, जिसमें हमले की कड़ी निंदा की गई और सरकार द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम को विपक्ष का समर्थन देने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा, “कुछ लोग हमारे देश में नफरत फैलाकर, समाज में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें आतंक के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहना होगा। यह समय राजनीति का नहीं, एकता का है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से भी मिले

श्रीनगर दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से भी मुलाकात की और आतंकवाद के विरुद्ध देश को एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी को संयम और एकता के साथ आगे आना होगा।

आतंकी हमले को लेकर देश में गुस्सा

राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब देशभर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश और गुस्सा दिखाई दे रहा है। उनकी संवेदनशीलता और सरकार को समर्थन देने की अपील को विपक्ष और आम जनता दोनों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

Updated on:
25 Apr 2025 09:10 pm
Published on:
25 Apr 2025 05:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर