High Court Chief Justice Appointed: केंद्र सरकार ने आठ हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस नियुक्त किए हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कॉलेजियम की सिफारिशों के बाद यह नियुक्तियां केंद्र सरकार में लंबित थीं।
High Court Chief Justice Appointed: केंद्र सरकार ने आठ हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस नियुक्त किए हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कॉलेजियम की सिफारिशों के बाद यह नियुक्तियां केंद्र सरकार में लंबित थीं। जस्टिस सुरेश कुमार कैत मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) के चीफ जस्टिस होंगे। कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नियुक्तियों की अधिसूचना जारी होने की सूचना एक्स पोस्ट के जरिये दी। सुप्रीम कोर्ट की बेंच में इस मामले में सुनवाई करते हुए सीजेआइ डीवाई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने उम्मीद जताई थी कि शीघ्र ही नियुक्तियां हाेंगी।
अधिसूचना के अनुसार जस्टिस मनमोहन को दिल्ली, जस्टिस राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश, जस्टिस इंद्र प्रसन्ना मुखर्जी को मेघालय, जस्टिस नितिन मधुकर जामदार को केरल, जस्टिस ताशी रबस्तान को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख, जस्टिस के.आर. श्रीराम को मद्रास और जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।