राष्ट्रीय

DUSU Election: तीन सीटों पर जीती ABVP, जानिए कौन हैं आर्यन मान जो बने नए अध्यक्ष?

DUSU Election: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के 2025 चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन प्रमुख पदों पर कब्जा जमा लिया।

less than 1 minute read
Sep 19, 2025
DUSU Election में आर्यन मान की जीत (X)

Delhi University Election: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए। ABVP ने अध्यक्ष समेत तीन पदों पर जीत हासिल की है, जबकि NSUI ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। ABVP के आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर, उपाध्यक्ष पर NSUI के राहुल झांसला, सचिव पर ABVP के कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पर ABVP के दीपिका झा ने जीत दर्ज की है।

DUSU चुनाव के मैनरिजल्ट

पदविजेतापार्टीवोट्स
प्रेसिडेंटआर्यन मानABVP28,841
वाइस प्रेसिडेंटराहुल झांसलाNSUI29,339
सेक्रेटरीकुणाल चौधरीABVP20,554
जॉइंट सेक्रेटरीदीपिका झाABVP18,500

कौन हैं आर्यन मान?

आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ से हैं। वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी साइंस डिपार्टमेंट में MA कर रहे हैं। इससे पहले वे हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएट हुए हैं। ABVP के इस युवा लीडर ने चुनाव में स्टूडेंट्स की परेशानियां सुनीं और कई वादे किए जो इस प्रकार है। आर्यन फीस बढ़ोतरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले चुके हैं। आर्यन मान एक एक्टिव फुटबॉल प्लेयर भी हैं।

राजनीति से कनेक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्यन के चाचा दलबीर मान भी शराब कारोबारी हैं। वे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी थे। लेकिन, सरकार बदलने के बाद दलबीर ने अपनी राजनीतिक झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर हो गया।

दो बार सरपंच रहे पिता

मीडिया के अनुसार, मान परिवार बड़े शराब व्यवसायी है। आर्यन के पिता, सिकंदर मान, शराब के एक बड़े कारोबारी हैं और झज्जर के बेरी में स्थित एडीएस स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड शराब फैक्ट्री के कार्यकारी निदेशक हैं। सिकंदर मान दो बार लोका कलां गांव के सरपंच रह चुके हैं। इसके अलावा, आर्यन के दादा सत्रह खाप के प्रधान रह चुके हैं। मान परिवार को हरियाणा की राजनीति में काफी प्रभावशाली और सक्रिय माना जाता है।

Updated on:
19 Sept 2025 03:56 pm
Published on:
19 Sept 2025 03:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर