राष्ट्रीय

Economic Survey 2024: अमृत काल और विकास की रणनीति इन 6 प्रमुख सेक्टरों पर आधारित, देखें लिस्ट

Economic Survey 2024 Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को बजट (Budget 2024) पेश करने से एक दिन पहले 22 जुलाई सोमवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वे 2023-24 पेश किया है।

less than 1 minute read

Economic Survey 2024 Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को बजट (Budget 2024) पेश करने से एक दिन पहले 22 जुलाई सोमवार को लोकसभा में प्री-बजट डॉक्यूमेंट यानि आर्थिक सर्वे 2023-24 पेश कर दिया है। इस बीच संसद में नीट मामले को लेकर हंगामा हो रहा है। लोकसभा और राज्यभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2.30 बजे तक के लिए और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे स्थगित कर दी गई है।

आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि अमृत काल के लिए विकास की रणनीति छह प्रमुख सेक्टर पर आधारित है।

  • सबसे पहले, निजी निवेश को बढ़ावा देने पर फोकस करने की जरूरत है।
  • दूसरा, देश के MSME सेक्टर की ग्रोथ और विस्तार को प्राथमिकता देनी होगी।
  • तीसरा, भावी विकास के इंजन के रूप में कृषि की क्षमता की पहचान करना जरूरी है। साथ ही कृषि क्षेत्र की नीतिगत बाधाओं को दूर करने के उपाय करने होंगे।
  • चौथा, भारत में हरित परिवर्तन के वित्तपोषण को सुरक्षित करने की जरूरत है।
  • पांचवां, शिक्षा-रोजगार के अंतर को दूर करना जरूरी है।
  • छठा, भारत की प्रगति को बनाए रखने और तेज करने के लिए राज्य की क्षमता और सामर्थ्य को बढ़ाना आवश्यक है।
Published on:
22 Jul 2024 02:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर