Vande Bharat Metro: इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई रूटों पर वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro) चलाने जा रही है।
Vande Bharat Metro: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जब लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे तब उन्होंने कहा था कि अपने तीसरे टर्म में वो वंदे भारत (Vande Bharat) की कनेक्टिविटी को और विस्तार देने के लिए काम करेंगे। अब इसपर काम भी शुरू हो गया है। इसी बीच वंदे भारत के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेल 200 किमी की रेंज में पड़ने वाले अहम स्टेशनों के बीच वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro) सेवा शुरू करने जा रही है। भारतीय रेलवे के इस कदम से 200 किमी का सफर सिर्फ 90 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नए रूट पर 160 किमी/घंटा की रफ्तार से नई वंदे भारत फर्राटा भरेगी। अन्य ट्रेनें जहां इस रूट को 2 से 4 घंटे में तय करती हैं, वहीं यह नई वंदे भारत 200 किमी की दूरी सिर्फ डेढ़ घंटे यानी 90 मिनट में तय कर लेगी। ऐसा देखा गया है कि जब कोई नई श्रेणी की ट्रेन शुरू होती है तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली या आर्थिक राजधानी मुंबई से चलती है। बता दें कि पहली शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली, पहली तेजस मुंबई से, दूरंतो दिल्ली से, वंदेभारत दिल्ली से चली। लेकिन देश की पहली वंदे मेट्रो इन शहरों से शुरू न होकर दूसरे शहर से चलागी। भारतीय रेलवे ने इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ माह पहले अहमदाबाद-मुंबई मध्य, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर मध्य (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी – सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी औरखजुराहो- दिल्ली (निजामुद्दीन) के बीच 10 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
देश में वर्तमान में 52 वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं। यात्रियों में इन ट्रेनों में सफर करना काफी अच्छा लग रहा है। हर आयु वर्ग के लोगों में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। इन्हीं वजहों को ध्यान में देखते हुए सरकार ने वंदे मेट्रो चलाने की तैयारी की, जो जल्द शुरू होने जा रही है। इसका रूट भी लगभग तय हो गया है। बताया जा रहा है कि देश की पहली वंदे भारत मेट्रो गुजरात में अहमदाबाद से वडोदरा (Ahmedabad to Vadodara) के बीच चलाए जानें की तैयारी है। कुछ दिन पहले ही 20 कोच की वंदे मेट्रो का ट्रायल भी किया गया है। जब प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से इसको स्वीकृत मिलगी उसके बाद ही रूट फाइनल होगा।
भारतीय रेलवे वंदे भारत मेट्रो से देश के करीब 124 शहरों को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इनके कुछ संभावित रूटों में लखनऊ-कानपुर (Lucknow-kanpur), आगरा-मथुरा (Agra-Mathura), दिल्ली-रेवाड़ी (Delhi-Rewari), भुवनेश्वर-बालासोर (Bhubaneswar-Balasore), आगरा-दिल्ली (Agra-Delhi), तिरूपति-चेन्नई (Tirupati-Chennai), इलाहाबाद-वाराणसी (Allahabad-Varanasi), भोपाल-जबलपुर (Bhopal-Jabalpur), गोरखपुर-लखनऊ (Gorakhpur-Lucknow), दिल्ली-मुरादाबाद (Delhi-Moradabad), अमृतसर-चंडीगढ़ (Amritsar-Chandigarh) शामिल हैं।