राष्ट्रीय

हरियाणा निकाय चुनाव: कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में नाम नहीं आने पर नेता नाराज, विनेश और बजरंग का नाम भी गायब

Haryana Politics: विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया के अलावा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता मतलौड़ा को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली।

2 min read

Congress star campaigners: हरियाणा में शहरी निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची आने के बाद पार्टी में बगावत हो गई है। स्टार प्रचारकों की सूची में जिन प्रमुख नेताओं का नाम नहीं है उन्होंने पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के संज्ञान में यह मामला आया। इसके बाद लिस्ट में करीब दो दर्जन नए नाम जोड़े गए। बता दें कि कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में से विधायक विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और बीके हरिप्रसाद का नाम नहीं था।

इन नेताओं को भी लिस्ट में नहीं मिली जगह

बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया के अलावा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता मतलौड़ा को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली। दरअसल, सबसे अधिक सवाल पार्टी प्रभारी बीके हरिप्रसाद का नाम लिस्ट में नहीं होने पर सवाल उठ रहे है। वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची का विरोध करने के बाद तीन बार अलग-अलग संशोधन जारी किए गए। 

संशोधित लिस्ट में भी नहीं है विनेश और बजरंग का नाम

वहीं पार्टी की ओर से जारी संशोधित लिस्ट में भी जुलाना विधायक विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का नाम शामिल नहीं है। शहरी निकाय चुनाव में कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे। इस कारण से पार्टी कार्यकर्ताओं में मायूसी भी है।

राज्य स्तरीय प्रचारकों की सूची में शामिल किए ये नेता

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस के तीनों कार्यकारी प्रधानों जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता के नाम प्रदेश स्तरीय प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किए गए। पार्टी द्वारा एक अन्य संशोधित लिस्ट में अब्दुल गफ्फार कुरैशी, अविनाश यादव, कर्नल रोहित चौधरी और महावीर मलिक को शामिल किया गया। हिसार व फरीदाबाद के स्टार प्रचारकों की सूची में तीन-तीन, करनाल नगर निगम के स्टार प्रचारकों की सूची में नौ और यमुनानगर व गुरुग्राम के स्टार प्रचारकों की सूची में एक-एक नाम जोड़े गए।

Updated on:
23 Feb 2025 03:58 pm
Published on:
23 Feb 2025 03:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर