Phone Hacked Signs: ऑनलाइन हो चुकी इस दुनिया में किसी के भी फोन को हैक करना या उसमें मालवेयर इम्प्लांट बहुत आसानी से किया जा सकता है।
Phone Hacked Signs: इस तरह की खबरें आप आए दिन सुनते होंगे कि किसी का मोबाइल हैक हो गया है या उसमें मालवेयर इम्प्लांट किया गया है। इसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि हैकर्स ऐसा कैसे करते हैं? मतलब आपके फोन को हैक कैसे किया जाता है? और आप हैकिंग के इन तरीकों से खुद को कैसे बचा सकते हैं। टेक विशेषज्ञों की मानें तो आपका स्मार्टफोन डिजिटल वर्ल्ड में स्मार्टफोन किसी खजाने से कम नहीं है। हैकर्स इसे लूटने के लिए खूब हाथ-पांव मारते हैं, कई तरह की कोशिश करते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो खुद के साथ ऐसा होने से बचा लेंगे।
हैकर्स बड़े तेज दिमाग वाले होते हैं और बड़ी ही आसानी से वैसे लोगों को पहचान लेते हैं जो उनकी बातों की जाल में फंस जाए। हैकर्स बड़ी तेजी से किसी के फोन में स्पाईवेयर डाल सकते हैं। क्या आपके मोबाइल में भी ऐसा कोई मैलवेयर या वायरस है? तो इसका पता बहुत ही आसानी से आप लगा सकते हैं। पता लगाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। दरअसल, जैसे ही आपके फोन में कोई स्पाईवेयर इम्प्लांट होता ह, तो वो आपके फोन्स के फीचर्स को इस्तेमाल करता है। इससे आपके बिना यूज किए ही फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है।
आपका फोन हैक हुआ है कि नहीं इसका पता आप कुछ और भी लक्षण देख के पता कर पाएंगे। अगर आपके मोबाइल में माइक, कैमरा और स्क्रीन रिकॉर्डिंग का साइन बिना किसी फीचर को इस्तेमाल किए ही दिख रहा है, तो ये भी हैक होने के संकेत हैं। इसकी वजह भी मालवेयर हो सकता है, जो चुपके से आपके कैमरा, माइक और स्क्रीन रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर रहा है।
इस तरह के खतरों से बचने के लिए आपको अपना फोन रिसेट कर देना चाहिए। इससे उपाय से फोन में मौजूद सभी ऐप्स और डेटा डिलीट हो जाते हैं, अगर इसके बाद भी आपका फोन सही नहीं होता है, तो इसे आपको तत्काल सर्विस सेंटर पर दिखाना होगा।