राष्ट्रीय

‘सामान पैक कर लिया है’, बंगला खाली नहीं करने की शिकायत पर बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़

चंद्रचूड़ ने बंगले में निर्धारित समय से अधिक समय तक रहने के कारणों को विस्तार से बताते हुए कहा हमने वास्तव में अपना सामान पैक कर लिया है।

2 min read
Jul 07, 2025
मेरा सामान पैक है- डीवाई चंद्रचूड़ (Photo-IANS)

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकारी बंगला खाली करने को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि किन कारणों के चलते बंगला खाली करने में देरी हुई है। पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि अब सामान पैक कर लिया है और हम जल्द ही यहां से निकल जाएंगे। डीवाई चंद्रचड़ अभी दिल्ली में 5 कृष्णा मेनन मार्ग पर टाइप 8 बंगले में रह रहे हैं। 

बंगला खाली करने में हो रही देरी का बताया कारण

पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने बंगला खाली करने में हो रही देरी पर व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां गंभीरलाइलाज बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज दिल्ली के AIIMS में चल रहा है। इसके लिए उनके वर्तमान बंगले में ICU जैसा सेटअप तैयार किया गया है। 

‘सामान पैक कर लिया है’

चंद्रचूड़ ने बंगले में निर्धारित समय से अधिक समय तक रहने के कारणों को विस्तार से बताते हुए कहा हमने वास्तव में अपना सामान पैक कर लिया है। हमारा सामान पहले ही पूरी तरह पैक हो चुका है। कुछ सामान पहले ही नए घर में भेज दिया गया है और कुछ यहां स्टोर रूम में रखा हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लिखा था पत्र

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ द्वारा बंगला खाली नहीं करने पर एक पत्र लिखा गया था। सुप्रीम कोर्ट के पत्र के अनुसार पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ को नियमों के तहत रिटायरमेंट के बाद 6 महीने तक टाइप-8 बंगले में रहने की अनुमति थी, जो 10 मई 2025 को समाप्त हो चुकी थी। 

‘किराए पर नहीं मिला घर’

डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्हें तीन मूर्ति मार्ग पर जो नया बंगला मिला है। उसमें काम चल रहा है। जून तक ठेकेदार ने काम खत्म करने की बात कही थी। पूर्व सीजेआई ने कहा कि उन्होंने तीन महीने के लिए किराए पर भी घर लेने का सोचा, लेकिन कोई भी ऑनर इतने कम समय के लिए घर देने को तैयार नहीं है। पूर्व सीजेआई ने कहा कि दो साल से यह बंगला खाली था क्योंकि कोई भी जज इस बंगले में रहने के लिए तैयार नहीं थे इसलिए उसमें काफी काम होना था। 

Published on:
07 Jul 2025 07:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर