राष्ट्रीय

IAF: वायु सेना भवन में लगी आग, आठ दमकलों ने पाया काबू

कर्तव्य पथ पर स्थित वायु सेना भवन में रविवार शाम बाहर रखी निर्माण सामग्री में आग लग गई, जिसे अविलंब बुझा दिया गया।

less than 1 minute read

भारतीय वायु सेना के निर्माणाधीन भवन में रविवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि बड़ी-बड़ी लपटें नजर आ रही थी। देखते ही देखते आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना तुरंत दमकल और पुलिस को दी गई। रकाबगंज से दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान गोलचक्कर के पास यातायात को रोक दिया गया। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रथमदृष्टया शॉर्ट शर्किट की चिंगारी से आग लगने की वजह बताया जा रहा है।

कर्तव्य पथ पर स्थित वायु सेना भवन में लगी आग की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) को वायुसेना मुख्यालय में आग लगने की कॉल शाम करीब छह बजे मिली। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आठ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भी भीषण आग लग गई थी।

Also Read
View All

अगली खबर