India's Biggest Military Exercise : तरंग शक्ति सैन्य अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 6 से 14 अगस्त तक तमिलनाडु के सुलूर में होगा। दूसरा चरण 29 अगस्त से 14 सितंबर तक राजस्थान के जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।
भारतीय वायु सेना के पहले बहुपक्षीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ की तारीखों का ऐलान हो गया है। तरंग शक्ति सैन्य अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 6 से 14 अगस्त तक तमिलनाडु के सुलूर में होगा। दूसरा चरण 29 अगस्त से 14 सितंबर तक राजस्थान के जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।
इस युद्धाभ्यास को भारत में होने वाला सबसे बड़ा युद्धाभ्यास माना जा रहा है। इसमें वायुसेना के साथ दुनिया के तमाम देशों के हवाई योद्धा अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इस युद्धाभ्यास के लिए 51 देशों को निमंत्रण भेजा गया है। इनमें से कई देश अपने फाइटर जेट्स और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के साथ अपने युद्धकौशल का प्रदर्शन करेंगे।
यह युद्धाभ्यास अमरीका के ‘रेड फ्लैग वॉर गेम’ के स्तर का होगा। रेड फ्लैग वॉर गेम में नाटो देश शामिल होते हैं। रेड फ्लैग वॉर गेम जून, 2023 में हुआ था और इसमें भारत अपने राफेल लड़ाकू विमान लेकर गया था।
इस सैन्य अभ्यास में वायुसेना के एलसीए तेजस, मिराज 2000 और राफेल हिस्सा लेंगे। ‘तरंग शक्ति’ युद्धाभ्यास में दुनिया की 12 बेहतरीन वायु सेनाओं के जांबाज फाइटर और स्ट्रैटेजिक लिफ्ट विमान शामिल हो सकते हैं। युद्धाभ्यास में अमरीका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूएई समेत 12 देशों के फाइटर जेट भी हिस्सेदारी करेंगे।