Internet Ban: सरकार ने दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला किया है। सरकार ने किसी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है।
Internet Ban: हरियाणा के नूंह में आज शाम 6:00 बजे से सोमवार शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी, यानी 21 जुलाई से 22 जुलाई तक इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बाधित रहेंगी। ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है क्योंकि पिछले साल 31 जुलाई को नूंह में हुए दंगों में 7 लोगों की मौत हो गई थी। प्रशासन इस बार सतर्क है। नूंह के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है, जिससे वे नूंह पुलिस की निर्देशों का पालन कर अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं।
हरियाणा गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, नूंह में रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। प्रशासन ने आदेश दिया है कि इस दौरान ज्यादा संख्या में मैसेज भेजने पर भी प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, कॉलिंग सेवाएं जारी रहेंगी और उन पर कोई पाबंदी नहीं होगी।