JK DGP : जम्मू-कश्मीर के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में काम कर रहे आईपीएस रश्मी रंजन स्वैन को गृह मंत्रालय ने डीजीपी बना दिया है। वह 30 सितंबर 2024 या अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर के कार्यवाहक डीजीपी रश्मी रंजन स्वैन अब प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक बन गए हैं। स्वैन 27 अक्टूबर 2023 को दिलबाग सिंह से ये जिम्मेंदारी ली थी। इसके बाद वह 1 नवंबर से अतिरिक्त पदभार के रूप इसे संभाल रहे हैं। बुधवार को गृह मंत्रालय ने उन्हें पूरी तरह से प्रदेश का डीजीपी बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। गृह मंत्रालय से जारी अधिसूचना में इस बात का साफतौर पर उल्लेख किया गया है कि वह 30 सितंबर 2024 तक के लिए पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त किए जाते हैं। इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से उन्हें नियुक्त किया जाता है। गौरतलब है कि रश्मी रंजन स्वैन 1991 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह प्रदेश के कई इलाकों कार्य कर चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक बनाए गए रश्मी रंजन स्वैन 1991 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। श्रीनगर एसएसपी के रूप में उन्होंने 2001 से लेकर 2003 तक काम किया। इसके बाद 2003 से 2004 के बीच जम्मू एसएसपी रहे। जम्मू-कश्मीर सतर्कता संगठन में उन्होंने 2004 से 2006 तक सहायक महानिरीक्षक और पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में काम किया। इसके बाद वह 15 सालों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति। 2020 में वह फिर से जम्मू कश्मीर आए। 15 जून 2020 को उन्हें खुफिया ब्यूरो का प्रमुख बनाया गया। डीजीपी बनाए जाने से पहले वह सीआईडी विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात थे।