Modi Trump Call Denied jaishankar :विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में साफ किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। उन्होंने ट्रंप के दावे को तथ्यहीन बताते हुए भारत की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति दोहराई।
Modi Trump Call Denied jaishankar: विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)’ पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग है, विशेषकर पाकिस्तान से पैदा खतरों के खिलाफ अडिग है। उन्होंने कहा कि देश अपनी सुरक्षा के लिए पूरा हक रखता है। उन्होंने साफ किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) के बीच 22 अप्रेल से 17 जून के बीच कोई फोन कॉल (Trump Modi Phone Call ) नहीं हुई। इसलिए ट्रंप के "सीजफायर पर बातचीत" वाले दावे (Modi Trump Call Denied jaishankar) का कोई आधार नहीं है। जयशंकर (S Jaishankar Speech) ने यह भी कहा कि ऑपरेशन के दौरान किसी अंतरराष्ट्रीय दबाव या मध्यस्थता की भूमिका नहीं थी। भारत ( India) ने पूरी तरह से अपनी रणनीतिक योजना के तहत कार्रवाई की थी।
पहलगाम आतंकी हमले में 22 अप्रैल को 26 नागरिकों की मौत के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ था। इसके दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सैन्य टकराव हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमले भी किए।
हालांकि,भारत के डीजीएमओ और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत ने शांति की राह खोली और तनाव कम हुआ। यह पहल युद्ध विराम की दिशा में अहम कदम साबित हुई।
जयशंकर ने यह भी बताया कि भारत ने विश्व मंच पर लगातार पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को समर्थन देने की वास्तविकता उजागर की है। कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने का अभियान सफल रहा।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद-रोधी प्रतिक्रिया का सिर्फ पहला चरण था। भविष्य में भी भारत अपनी नागरिक सुरक्षा व राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाता रहेगा।
विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानियों पर जारी वीजा प्रतिबंध भारत की व्यापक आतंकवादी रणनीति का हिस्सा है, जो देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अहम है।