राष्ट्रीय

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: ‘बेटी के साथ अपराध में अस्पताल के कई लोग शामिल’, पीड़िता के पिता ने CBI को बताए संदिग्धों के नाम

Kolkata Doctor Rape and Murder Case Update: सीबीआई (CBI) ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले (Trainee Doctor Rape Murder) की जांच में तेजी दिखाना शुरू कर दिया है।

2 min read
Kolkata Doctor Rape and Murder Case victim father Statement

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में हुए रेप-मर्डर केस को लेकर लोगों में काफी ज्यादा गुस्सा है। इसके लिए देशभर में हर जगह कई जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले हैं। सीबीआई (CBI) ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले (Trainee Doctor Rape Murder) की जांच में तेजी दिखाना शुरू कर दिया है। इसी बीच पीड़िता के माता-पिता ने अस्पताल के ही कुछ कर्मचारियों पर इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है।

Kolkata Case Highlighted Doctors on Strike Today

'पूरा विभाग संदेह के घेरे में है'

पीड़िता के पिता ने बताया कि यह उनके लिए चिंता की बात है कि जब उनकी बेटी ड्यूटी कर रही थी तब 7 घंटे तक किसी ने उसे किसी ने फोन नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि उनकी बेटी OPD में ड्यूटी पर थी, वह सुबह करीब 8.10 बजे घर से निकली थी और रात करीब 11.15 बजे उसने अपनी मां से आखिरी बार बात की थी। सुबह जब उसकी मां ने फिर से उसे कॉल किया तो किसी ने उसका फोन नहीं उठाया। तब तक मेरी बेटी की मौत हो गई थी। पीड़िता के माता-पिता ने बताया है कि इस मामले में उसी कॉलेज के कुछ इंटर्न और चिकित्सक शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा, 'इसमें चिंता की बात यह है कि ऑन कॉल डॉक्टर होने के बावजूद सुबह 3 बजे से 10 बजे तक किसी को उसकी ज़रूरत नहीं पड़ी। पूरा विभाग संदेह के घेरे में है।'

30 लोगों से होगी पूछताछ

सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि अभी 30 नामों पर ध्यान केंद्रित है। इन सभी को हम पूछताछ के लिए बुलाएंगे। पूछताछ शुरू का जा चुकी है। CBI ने इसे पहले अस्पताल के उस कर्मी और दो स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (PGT) को तलब किया था, उस रात डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर थे।

पीड़िता के पिता ने रखी ये मांग

पीड़िता के पिता ने इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'CBI के साथ हमारी बातचीत का विवरण देना कानूनी तौर पर उचित नहीं है। इस केस के संबंध में की गई पूछताछ के बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता। CBI ने हमारे बयान रिकॉर्ड किए और लिखित में भी लिए हैं। देश-दुनिया में जो विरोध हो रहा है, उसके लिए मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं। जो लोग भी मेरे साथ खड़े हैं, वे सभी मेरे अपने बेटे और बेटी के समान हैं। CBI ने हमें आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेंगे और कड़ी से कड़ी सजा देंगे। मैंने मुआवजा ठुकरा दिया। अगर मैं मुआवजे के तौर पर पैसे ले लेता तो मेरी बेटी को बहुत दुख होता। मुझे मुआवजा नहीं न्याय चाहिए।'

Updated on:
17 Aug 2024 09:30 am
Published on:
17 Aug 2024 09:27 am
Also Read
View All

अगली खबर