Kulgam Cloud Burst : दमहाल हांजीपोरा में पनवार्ड बाला इलाके में बादल फट गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
Kulgam Cloud Burst : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को बादल फटने के बाद हुई अतिवृष्टि से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमहाल हांजीपोरा में पनवार्ड बाला इलाके में बादल फट गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मृतक की पहचान चरवाहे मुख्तार अहमद चौहान के रूप में की गई है और घायल की पहचान रफाकत अहमद चौहान के रूप में की गई है, जिसे निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों कुलगाम के पनवार्ड इलाके के रहने वाले हैं। जब क्षेत्र में बादल फटा तो दोनों अपने तंबू में थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस और इलाके के स्थानीय लोगों ने इलाके में बचाव अभियान चलाया।