Bihar Election: तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी का नाम और सिंबल जारी किया है। उन्होंने X अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है।
Bihar Election: तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। लालू यादव के बड़े बेटे ने कहा कि हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। उन्होंने X पर कहा कि हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। तेज प्रताप ने कहा कि हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
लालू यादव के बड़े बेटे की नई नवेली पार्टी में मां-पिता के तस्वीर को जगह नहीं मिली है।तेजप्रताप यादव के पिता और राजद प्रमुख लालू यादव की तस्वीर नदारद है। इतना ही नहीं तेज प्रताप की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर भी इस पोस्टर में दिखाई नहीं दे रही है। पोस्टर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर, समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया, जननायक जय प्रकाश नारायण और बिहार के पूर्व सीएम व भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर है।
बीते कुछ महीनों से लालू परिवार को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। तेज प्रताप यादव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही उनकी परिवार से दूरी बढ़ने की बात सामने आई थी। इन तस्वीरों के चलते पिता लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से तेज प्रताप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद से ही तेज प्रताप यादव की सियासत को लेकर कई तरह की अटकलों को बाजार भी गर्म था। हालांकि, तेज प्रताप यादव ने कई मौकों पर नई पार्टी बनाने के संकेत भी दिए थे। वह इन दिनों अपने छोटे भाई तेजस्वी पर भी हमलावर नजर आए।