Women Safety: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की केरल के पलक्कड़ में तीन दिन चली समन्वय बैठक में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर खासतौर से मंथन हुआ।
Women Safety: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की केरल के पलक्कड़ में तीन दिन चली समन्वय बैठक में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर खासतौर से मंथन हुआ। राज्य और केंद्र सरकार से महिला अपराधों पर त्वरित न्याय के लिए लीगल फ्रेमवर्क बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही कानूनी ढांचे को मजबूत करने, समाज में जागरूकता बढ़ाने, परिवार स्तर पर मूल्यों को बढ़ावा देने और शिक्षा के माध्यम से आत्मरक्षा कार्यक्रमों और डिजिटल सामग्री से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने की आवश्यकता बताई गई। विशेष रूप से ओटीटी प्लेटफार्मों के कंटेंट की निगरानी पर भी जोर दिया गया। कोलकाता दरिंदगी की घटना की पृष्ठभूमि में संघ ने महिला सुरक्षा के लिए देश भर में व्यापक अभियान चलाने की भी जरूरत बताई है।
मंगलवार को समाप्त हुई समन्वय बैठक में बांग्लादेश में हालिया तख्तापलट के बाद हिंदू आदि अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार से हरसंभव उपाय करने की मांग की गई। संघ स्थापना के अगले साल 100 वर्ष पूरे हाेने सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण सहित पंच परिवर्तन अभियान चलाने का निर्णय किया गया।