राष्ट्रीय

LIC Scheme: 45 रूपए से बनाए 25 लाख, बड़ी गजब की है LIC की यह Policy

New Policy: LIC जीवन आनंद पॉलिसी, भारतीय जीवन बीमा निगम की एक गैर-लिंक्ड, सहभागी, और व्यक्तिगत जीवन एंडोमेंट योजना है।

2 min read

LIC Policy: सेविंग्स (Savings) करना बेहद जरुरी है। क्योंकि कहावत ही है की कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है। इसीलिए अगर आपके पास एक अच्छी खासी बचत होती है तो आपको बुरे वक्त में भी परेशान होने की जरूरत नहीं होती। लोग बचत के लिए अलग-अलग जगहों पर इन्वेस्ट (Investment) करते हैं। कोई म्युचुअल फंड्स (Mutual fund) में इनवेस्ट करता है। कोई किसी सरकारी स्कीम में निवेश करता है। तो कोई बैंक में अपने पैसों की एफडी (FD) करवा देता है। लोग अपनी सुविधाओं के अनुसार लोग अलग-अलग जगह पर निवेश करते हैं। आज हम इन्वेस्टमेन्ट के लिए एक नई स्कीम के बारे में बताएंगे।

क्या है पॉलिसी (Policy)?

LIC की इस पॉलिसी (Policy) का नाम है जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy)। इसमें निवेश करके आप अच्छा खासा फंड (Fund) जमा कर सकते हैं। LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में आप रोजाना 45 रुपये बचाकर 25 लाख रुपये तक इकट्ठे कर सकते हैं। एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी एक टर्म प्लान की तरह होती है। यानी जितने समय तक आपकी पॉलिसी होगी उतना ही आपको प्रीमियम देना होगा। अगर इस स्कीम में आप 1359 रुपए जमा करते हैं। तो आपको हर महीने 45 रुपए देने होंगे।

कैसे करेगा काम?

हर महीने के 1359 रुपये के हिसाब से साल के 16,300 रुपये जमा होंगे, यानी अगर आप 35 साल तक इसमें निवेश करते हैं। तो आप कुल 5,70,500 रुपये इस स्कीम में निवेश कर चुके होंगे। पॉलिसी के अनुसार आपको इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगा। मेच्योरिटी पीरियड के बाद इसमें रिविजनरी बोनस 8.5 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.150 लख रुपये जोड़कर दिया जाएगा। ऐसे 35 साल बाद कुल 25 लाख हो जाएंगे।

कब तक करना होगा इन्वेस्टमेंट?

इस पॉलिसी में आपको कम से कम 15 साल तक निवेश करना होता है। अधिकतम निवेश की सीमा 35 साल तक है। पॉलिसी में आपको और भी मेच्योरिटी बेनिफिट मिलते हैं। इसमें आपको 6.25 लाख तक का कम से कम रिस्क कवर मिलता है जो 30 लाख रुपये तक हो सकता है।

चार तरह के राइडर्स

इस पॉलिसी में आपको चार तरह के राइडर्स मिलते हैं। जिसमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल है। यानी पॉलिसी धारक की अगर मृत्यु हो जाती है। तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट दिया जाएगा।

Updated on:
11 Oct 2024 07:34 am
Published on:
10 Oct 2024 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर