Maruti Suzuki Swift Top Model: किसी भी कार के 30 लाख यूनिट्स का बिकना एक बड़ी बात है। बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस (Driving Experience), कीमत (Price) और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस (Performance) की वजह से लोग इस कार को इतना पसंद कर रहे हैं।
Maruti Suzuki Swift 2024: मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक (Hatchback Car) और लोगों की पसंद स्विफ्ट कार ने एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है। Maruti ने अबतक Swift की 3 मिलियन यानी कि 35 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच दी हैं। मारुति ने मई 2024 में इस कार की चौथी जनरेशन (Maruti Swift 4 Generation) को लॉन्च किया था। Launch के बाद से अब तक कंपनी इस कार की 50 लाख यूनिट्स बेच चुकी है। किसी कार के लिए 35 लाख यूनिट्स का बिकना एक बड़ी उपलब्धि है। दरअसल,बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस की वजह से लोग इस कार को इतना प्यार दे रहे हैं।
Maruti Suzuki के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि हर नई जनरेशन के साथ कार में नए और बड़े बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने कटिंग एज टेक्नोलॉजी (Technology) के साथ इस कार को लॉन्च को हर बार लॉन्च किया है। कंपनी ग्राहकों की काफी शुक्रगुजार है। मारुति ने अपनी नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी है।
Maruti Suzuki ने Swift Car को सबसे पहले को साल 2005 में लॉन्च किया था। कार में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स को शामिल किया गया था। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर को शामिल किए गए थे। ग्लोबल स्तर की बात करें तो कंपनी ने इस कार के 6.5 मिलियन यूनिट्स को बेच दिया है।
Maruti Swift की टॉप मॉडल कार में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स मिलेंगे। इसके अलावा हिल होल्ड असिस्टस और 3 प्वाइंट सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगी। मारुति ने अपनी नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी है।
6 एयरबैग्स
हिल होल्ड अस्स्टिस
3 प्वाइंट सीट बेल्ट
स्टाइलिंग ग्लॉसी फ्रंट ग्रिल
Led हेडलाइट्स बूमरेंज DRLs
कट टू अलॉट व्हील्स
2 नए कर्ल्स- नॉवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू