राष्ट्रीय

नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु में खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, विजय माल्या से है कनेक्शन

Narayan Murthy: आईटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलूरु के किंगफिशर टावर्स में आलीशान फ्लैट खरीदा है।

less than 1 minute read

Narayan Murthy: आईटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलूरु के किंगफिशर टावर्स में आलीशान फ्लैट खरीदा है। 16वीं मंजिल पर बने अपार्टमेंट की कीमत 50 करोड़ रुपए है। 4.5 एकड़ में बने 34 मंजिला किंगफिशर टावर्स में 81 फ्लैट हैं। खास बात ये है कि यह टावर जहां बना है, वहां पहले विजय माल्या का पैतृक घर था। इस फ्लैट में चार बेडरूम और पांच कार पार्किंग हैं।

नारायण मूर्ति ने खरीदा 50 करोड़ रुपये का आलीशान फ्लैट

रिपोर्ट के मुताबिक यह सौदा 59, 500 रुपए प्रति वर्ग फुट में हुआ है। जिस फ्लैट को नारायण मूर्ति ने खरीदा है, वह दस साल से किसी व्यवसायी के पास था। नारायण मूर्ति इससे पहले भी 2002 में बेंगलूरु में एक आलीशान फ्लैट खरीदा था, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जाती है।

विजय माल्या से कनेक्शन

इससे पहले नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने चार साल पहले 23वीं मंजिल पर 29 करोड़ रुपए में फ्लैट खरीदा था। किंगफिशर टावर में किरण मजूमदार शॉ और कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज के बेटी राणा जॉर्ज भी रहते हैं।

Published on:
08 Dec 2024 12:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर