राष्ट्रीय

Bihar: ‘निर्मला ताई’ के पिटारे से बिहार को ‘सौगातों की बहार’, नीतीश कुमार का रखा मान, ये 7 बड़ी घोषणा की

Budget 2024 for Bihar | Nitish Kumar वित्त मंत्री ने कहा कि बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाह्य सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोध पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

2 min read

Center Budget for Bihar| Nitish Kumar: निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों से सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-बगलपुर एक्सप्रेसवे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरबंगा स्पर्स और बक्सर में गंगा पर अतिरिक्त दो लेन पुल का निर्माण 26,000 करोड़ रुपये में किया जाएगा। पीर पयंती में 2400 मेगावाट बिजली संयंत्र सहित बिजली परियोजनाओं को 21,400 करोड़ रुपये में शुरू किया जाएगा।

झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र को भी सौगात

निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा स्थापित करेगी। उन्होंने कहा, "हम बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजना तैयार करेंगे।" निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि सरकार पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारे का समर्थन करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए औद्योगिक गलियारे के निर्माण का समर्थन करेगी। बिहार के गया को औद्योगिक नोड के रूप में विकसित किया जाएगा।

देश के पूर्वी हिस्से को संपदा से भरपूर बताते हुए उन्होंने कहा, "हम गया में औद्योगिक नोड के निर्माण का समर्थन करेंगे…गया में औद्योगिक नोड हमारे सांस्कृतिक महत्व के प्राचीन केंद्रों को आधुनिक अर्थव्यवस्था के भविष्य के केंद्रों के रूप में विकसित करने का एक अच्छा मॉडल भी होगा"।

काशी विश्वनाथ की तरह होगा बोधगया का विकास

बोधगया मंदिर कॉरिडोर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, "राजगीर जैन मंदिर स्थल के लिए भी विशेष धनराशि प्रदान की गई है"। बजट 2024-25 में नालंदा को एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में पुनर्विकास करने और नालंदा विश्वविद्यालय, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहनगर और जैनियों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्र के रूप में पुनर्विकास करने की पहल भी शामिल है, जिसका उद्देश्य इसकी सांस्कृतिक और धार्मिक अपील को बढ़ाना है।

Updated on:
23 Jul 2024 03:26 pm
Published on:
23 Jul 2024 11:46 am
Also Read
View All

अगली खबर