Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train: भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और धार्मिक स्थलों को बढ़ावा देना है। यह यात्रा भगवान राम के जीवन और उनकी विरासत से जुड़े स्थानों का भ्रमण कराएगी।
Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train: भारतीय रेलवे की ओर से संचालित भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का अनुभव कराने के लिए शुरू की गई है। 25 जुलाई को दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से श्री रामायण यात्रा के लिए यह विशेष ट्रेन रवाना होगी। दरअसल, रेलवे ने भारत सरकार के "देखो अपना देश" और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के विजन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें चलाने की पहल की है।
बता दें कि भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और धार्मिक स्थलों को बढ़ावा देना है। यह यात्रा भगवान राम के जीवन और उनकी विरासत से जुड़े स्थानों का भ्रमण कराएगी। IRCTC का विशेष टूर 17 दिनों की यात्रा में अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम और वापस दिल्ली तक जाएगा।
बता दें कि यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट, नंदीग्राम देखेंगे। इसके बाद बिहार के बक्सर में राम-जानकी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल देखेंगे। अगला पड़ाव नासिक होगा। यहां पर पंचवटी क्षेत्र और त्र्यंबकेश्वर मंदिर देखा जाएगा। सबसे आखिर में रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी का दर्शन होगा। 17वें दिन ट्रेन वापस दिल्ली लौट आएगी।
बता दें कि यात्री 25 प्रतिशत भुगतान कर सीट बुक कर सकते है। इसके अलावा इस ट्रेन में कई सुविधाएं है। इसमें दो आधुनिक किचन, दो रेस्तरां, सेंसर-आधारित वॉशरूम, फुट मसाजर और एसी कोच शामिल हैं। वहीं प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद है।
इस ट्रेन में दिल्ली, अलीगढ़, गाजियाबाद, इटावा, टूंडला, लखनऊ और कानपुर स्टेशन से यात्री चढ़ और उतर सकते है।