Operation Mahadev: भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि लिडवास इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आई है। सेना व सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के लिडवास इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है।
Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा जारी है। इसी बीच श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षाबलों और आतंकियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आ रही है। सेना (Indian Army) के जवानों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए ऑपरेशन महादेव लॉन्च किया है। जानकारी के अनुसार, पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि लिडवास इलाके में मुठभेड़ हुई। अभी ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि आतंकियों को खत्म करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ऑपरेशन महादेव चला रही है।