राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती गांवों को कराया गया खाली, लोगों को भेजा श्रीनगर

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के तनाव के मद्देनजर उरी जिले के सभी सीमावर्ती गांवों को खाली करवा दिया गया है। सभी नागरिकों को बस में भरकर श्रीनगर भेजा गया है।

2 min read
May 09, 2025

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता रहा है। पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। प्रशासन की तरह से भी एहतियात के तौर पर कई बड़े कदम उठाए जा रहे है। दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर उरी जिले के सभी सीमावर्ती गांवों को खाली करवा दिया गया है। सभी नागरिकों को बस में भरकर श्रीनगर भेजा गया है। भारत की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार हमले की कोशिश की जा रही है।

पाकिस्तान ने कई ड्रोन और मिसाइल दागे

पाकिस्तान की ओर से 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को भारत की ओर टारगेट करते हुए कई ड्रोन और मिसाइल दागे गए, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नाकाम कर दिया। पाक की ओर से एलओसी पर लगातार बिना उकसावे की गोलीबारी जारी है। पाकिस्तान ने उरी सेक्टर के लगमा गांव को भी निशाना बनाया है। सीमा पार से लगमा गांव में गिरे एक बम ने दुकान को तबाह कर दिया।

गोलीबार में जानमाल का हुआ काफी नुकसान

यह बम एक दुकान के पास आकर गिरा, जिसके कारण दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास बड़े पैमाने पर गोलीबारी की है, जिसमें जानमाल का काफी नुकसान भी हुआ है। वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया है।

बीएसएफ ने सात आतंकवादियों को किया ढेर

बीएसएफ के अनुसार, पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय हिस्से में घुसपैठ की कोशिश की। बताया जा रहा है कि घुसपैठ की इस नाकाम कोशिश के दौरान सात आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।

गोलीबारी में एक महिलाओं की मौत

आपको बात दें कि इससे पहले, गुरुवार देर शाम बारामुला जिले के उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों पर पाकिस्तान की भारी मोर्टार गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हुआ था।

Also Read
View All

अगली खबर