राष्ट्रीय

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान, राधाकृष्णन को बी सुदर्शन रेड्डी देंगे चुनौती

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो गया है। बी. सुदर्शन रेड्डी को इंडिया गठबंधन ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वह NDA के सीपी राधाकृष्णन को चुनौती देंगे। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा।

less than 1 minute read
Aug 19, 2025
बी सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष ने बनाया VP का उम्मीदवार (फोटो-संसद टीवी)

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो गया है। बी. सुदर्शन रेड्डी को इंडिया गठबंधन ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वह NDA के सीपी राधाकृष्णन को चुनौती देंगे। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा।

जानिए कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी?

बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के रंग्गारेड्डी (वर्तमान में तेलंगाना) में 8 जुलाई 1946 को हुआ था। किसान परिवार में जन्में सुदर्शन रेड्डी ने साल 1971 में उस्मानिया यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद हैदराबाद हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता के. प्रताप रेड्डी के जूनियर के तौर पर वकालत शुरू की। फिर 8 अगस्त को वह आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में गवर्नमेंट प्लीडर नियुक्त किए गए। इसके बाद केंद्र सरकार के लिए एडिशनल स्टैंडिंग काउंसिल की जिम्मेदारी निभाई।

साल 1993 में वह आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। वहीं, रेड्डी 2 मई 1993 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के एडिशनल जज नियुक्त किए गए। 5 दिसंबर 2005 को वे गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने। 12 जनवरी 2007 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया। फिर 8 जुलाई 2011 को रिटायर हुए। रिटायरमेंट के बाद मार्च 2013 में उन्हें गोवा का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया, लेकिन साल 2013 में उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया।

Updated on:
19 Aug 2025 02:00 pm
Published on:
19 Aug 2025 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर