राष्ट्रीय

पाकिस्तान का होगा THE END! PM मोदी की वायु सेना प्रमुख से अहम मुलाकात के बीच फिरोजपुर में ब्लैकआउट रिहर्सल

पाकिस्तान से युद्ध की आशंका के चलते फिरोजपुर कैंट में रविवार रात नौ बजे से आधे घंटे का ब्लैक आउट रिहर्सल किया गया।

3 min read
May 05, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सरकार ने सिंधु जल संधि रद्द करने का ऐलान किया था। इस फैसले को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। सरकार ने बगलिहार बांध के जरिए चिनाब नदी और हरिके बैराज से सतलुज नदी का अतिरिक्त पानी रोक दिया है। झेलम नदी पर बने किशन गंगा बांध के जरिए भी ऐसा करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि भारत के इस कदम से पाकिस्तान का कृषि उत्पादन और बिजली बनाने की क्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

फिरोजपुर कैंट में ब्लैकआउट रिहर्सल

फिरोजपुर. पाकिस्तान से युद्ध की आशंका के चलते फिरोजपुर कैंट में रविवार रात नौ बजे से आधे घंटे का ब्लैक आउट रिहर्सल किया गया। इसकी सूचना नागरिकों को उद्घोषणा के जरिए पहले ही दे दी गई थी। पाकिस्तान ने शनिवार को भी लगातार 10वें दिन कश्मीर में एलओसी पर गोलाबारी की जिसका भारतीय फौज ने माकूल जवाब दिया।

मोदी और वायुसेना प्रमुख में बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी कुछ दिन से सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से अलग-अलग बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने रविवार को मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात मोदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी के बीच बैठक के दूसरे दिन हुई। सूत्रों के मुताबिक बैठक में पहलगाम हमले के बाद के हालात पर चर्चा की गई।

जयशंकर की दो टूक
साझेदार की तलाश, उपदेशकों की नहीं

भू-राजनीतिक मुद्दों पर भारत के रुख को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे यूरोपीय देशों पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भारत साझेदारों की तलाश करता है, उपदेशकों की नहीं। आर्कटिक सर्कल इंडिया फोरम में आइसलैंड के पूर्व राष्ट्रपति ओजी ग्रिमसन और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के प्रमुख समीर सरन के साथ बातचीत के दौरान जब जयशंकर से पूछा गया कि भारत की यूरोप से क्या अपेक्षा है तो उन्होंने कहा, हम विशेष रूप से ऐसे उपदेशकों की तलाश नहीं करते, जो विदेश में जिन बातों पर उपदेश देते हैं, उन्हें अपने देश में नहीं अपनाते। मुझे लगता है कि यूरोप का कुछ हिस्सा अब भी इस समस्या से जूझ रहा है।

इमरान-बिलावल के एक्स अकाउंट बैन

नई दिल्ली. सरकार ने पाकिस्तान के सूचना-प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक्स अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। तरार ने दावा किया था कि भारत 24 से 36 घंटे के भीतर पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है। भारत ने पाकिस्तान के कई कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए हैं। इनमें गायिका आबिदा परवीन, फवाद खान, आतिफ असलम और मावरा होकेन शामिल हैं।

जो लोग चाहते हैं उसी भाषा में जवाब देंगे मोदी: राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के लोग जो चाहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुश्मन को उसी भाषा में जवाब देंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में जैसा लोग चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा। दिल्ली में संस्कृति जागरण कार्यक्रम में राजनाथ ने कहा कि एक रक्षा मंत्री के रूप में मेरा दायित्व है कि अपनी सेना के साथ मिलकर देश पर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दूं और देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं।

सतलुज का पानी भी रोका

सतलुज नदी के पानी पर पाकिस्तान का हक नहीं है लेकिन हरिके बैराज से हुसैनीवाला हैडवर्क के जरिए पाक में पानी जाता है। पंजाब सिंचाई विभाग के अधिकारी ने मौके पर बताया कि सतलुज में पानी की आवक कम हो रही है लिहाजा हरिके से पाकिस्तान को जा रहा पानी पूरी तरह रोक दिया गया है। इस समय बैराज पर पानी स्टोर किया जा रहा है।
पाकिस्तान के हिस्से की पश्चिमी नदियों (झेलम और चिनाब) पर जम्मू के रामबन में बगलिहार बांध और उत्तरी कश्मीर में किशन गंगा बांध भारत को पाक से बेहतर स्थिति में रखते हैं।

सरकार बांधों के जरिए बिजली उत्पादन करती है। दोनों बांध भारत को इन नदियों में पानी रोकने और छोडऩे की क्षमता प्रदान करते हैं। बगलीहार बांध को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय तक विवाद रहा है। पाकिस्तान को किशनगंगा बांध के झेलम की सहायक नदी नीलम पर प्रभाव को लेकर भी आपत्ति है। भारत से पाकिस्तान की तरफ बहने वाली ये नदियां दोनों देशों की जीवन रेखा मानी जाती हैं। इनके मैदानों में रहने वाले लोग खेती के लिए पूरी तरह इन नदियों पर निर्भर हैं। भारत इस बात को समझकर पाकिस्तान को ज्यादा मात्रा में पानी उपलब्ध करा रहा था। पहलगाम हमले के बाद भारत के सब्र का बांध और पाकिस्तान काे आपूर्ति का क्रम टूट गया है।

Published on:
05 May 2025 08:02 am
Also Read
View All

अगली खबर