PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर तीखा हमला बोला।
PM Modi in West Bengal: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार के राज में बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है। पश्चिम बंगाल में बेटियों के लिए अस्पताल भी सुरक्षित नहीं हैं। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना में टीएमसी ने अपराधियों को बचाया। देश इस घटना से उबर भी नहीं पाया था कि एक और कॉलेज में एक बेटी के साथ अत्याचार हुआ और इस मामले में आरोपी का संबंध टीएमसी से है।
दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, टीएमसी भ्रष्टाचार और अपराध के माध्यम से राज्य की शिक्षा प्रणाली पर हमला कर रही है। टीएमसी सरकार के भ्रष्टाचार के कारण हजारों शिक्षक बेरोजगार है। अदालत ने भी कहा है कि यह एक व्यवस्थित धोखाधड़ी है।
संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में व्यापारियों से पैसे मांगे जा रहे हैं, तृणमूल कांग्रेस के लोग उन्हें धमका रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस का 'गुंडा टैक्स' राज्य में निवेश में बाधा डाल रहा है।
बंगाल का युवा दूसरे राज्यों में पलायन के लिए मजबूर
पीएम मोदी ने कहा, आज पश्चिम बंगाल का युवा दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर है। छोटे-छोटे कामों के लिए भी युवाओं को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। आज यहां नए उद्योग आने के बजाय पुराने बंद हो रहे हैं। हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल की बदहाली को बदला जा सकता है। भाजपा सरकार बनने के बाद, पश्चिम बंगाल देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों में से एक बन जाएगा। बिहार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा दुर्गापुर, स्टील सिटी होने के साथ ही भारत की श्रमशक्ति का भी एक बड़ा केंद्र है। देश के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमें इसी भूमिका को मजबूत करने का अवसर मिला है। यहां 5,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी।