राष्ट्रीय

यह निर्मम हत्या…मानवता नहीं रखती उनके लिए कुछ मायने, कांग्रेस नेता Priyanka Gandhi ने इजरायल की जमकर की आलोचना

Cold-blooded murder: गाजा पर हुए इजरायली हमलों की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जमकर आलोचना की है। उन्होंने इसको मानवता के खिलाफ बताया है। इस हमले में 400 लोगों की मौत हुई है।

2 min read
Mar 19, 2025
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा

Cold-blooded murder: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को इजरायल सरकार की जमकर आलोचना की। कांग्रेस नेता ने कहा कि इजरायल सरकार द्वारा 400 से अधिक निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या से पता चलता है, मानवता उनके लिए कुछ भी मायने नहीं रखती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे जितना अधिक आपराधिक कार्य करते हैं, उतना ही वे खुद को कायर साबित करते हैं। कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि चाहे पश्चिमी शक्तियां इसे पहचानें या फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार में अपनी मिलीभगत को स्वीकार करें या नहीं। इजरायली सहित दुनिया के सभी लोग इसको देख रहे है।

हवाई हमले ने तोड़ा जनवरी से लागू यु​द्धविराम

कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी मंगलवार को गाजा पट्टी पर इजरायल के हवाई हमलों के मद्देनजर आई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 400 से अधिक फिलिस्तीनी की मौत हो गई है। इस हवाई हमले ने जनवरी से लागू युद्धविराम को तोड़ दिया है।

मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, हमास द्वारा युद्ध विराम समझौते में बदलाव की इजरायली मांग को अस्वीकार करने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलों का आदेश दिया। इस हमले में ज्यादातर महिलाओं और बच्चों की जान गई है।

'400 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या, मानवता उनके लिए कोई मायने नहीं रखती'

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, इजरायली सरकार द्वारा 130 बच्चों सहित 400 से अधिक निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या से पता चलता है कि मानवता उनके लिए कोई मायने नहीं रखती। उनके कार्य कमजोरी और अपनी सच्चाई का सामना करने में असमर्थता को दर्शाते हैं। पश्चिमी शक्तियां इसे पहचानना चाहें या फ़िलिस्तीनी लोगों के नरसंहार में उनकी मिलीभगत को स्वीकार करें या नहीं, दुनिया के सभी नागरिक जिनके पास विवेक है (जिनमें कई इज़रायली भी शामिल हैं), इसे देखते हैं।

…फिर भी फिलिस्तीनी लोगों की बहादुरी कामय

उन्होंने आगे लिखा, इजरायली सरकार जितना अधिक आपराधिक तरीके से काम करती है, उतना ही वे खुद को कायर साबित करते हैं। दूसरी ओर, फ़िलिस्तीनी लोगों की बहादुरी कायम है। उन्होंने अकल्पनीय पीड़ा सहन की है, फिर भी उनका जज्बा दृढ़ और अडिग है। सत्यमेव जयते।

'फिलि​स्तीन' ​लिखा बैग संसद लेकर पहुंची थी प्रियंका

आपको बता दें कि फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन प्रदर्शित करने के लिए प्रियंका गांधी शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में एक बैग लेकर गई थीं जिस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था। कांग्रेस महासचिव गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं।

Updated on:
19 Mar 2025 10:16 pm
Published on:
19 Mar 2025 04:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर