राष्ट्रीय

सिर्फ 2 सेकेंड में बुक होगी Train टिकट, Railway Super App लांच करने जा रहा है CRIS

Railway Super App : केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बुलेट ट्रेन के साथ सुपर एप भी तैयार कर रही है। इसमें रेलयात्रियों को टिकट बुक करने, PNR चेक करने, ट्रेनों को ट्रैक करने सहित रेलवे से संबंधित तमाम सुविधाएं इस पर आसानी से उपलब्ध होंगी। यात्रियों को जो भी सुविधाएं चाहिए वह इस एप पर उपलब्ध होंगी।

2 min read

Railway Super App : भारतीय रेलवे (Indian Railway) नई ट्रेनों के परिचालन के साथ ट्रेन टिकट बुकिंग(Train Ticket Booking), पीएनआर (PNR) की तत्काल जानकारी, ट्रेन की स्थिति (Train Position) और उसके गंतव्य के बीच आने वाले स्टेशनों की जानकारी सुपर एप लांच (Railway Super App) करने की तैयारी की है। इस एप के माध्यम से सामान्य टिकट (General Ticket) हो या फिर तत्काल टिकट (Tatkal Train ticket) सिर्फ 2 सेकेंड में बुक हो जाएगी।

केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बुलेट ट्रेन के साथ सुपर एप भी तैयार कर रही है। इसमें रेलयात्रियों को टिकट बुक करने, PNR चेक करने, ट्रेनों को ट्रैक करने सहित रेलवे से संबंधित तमाम सुविधाएं इस पर आसानी से उपलब्ध होंगी। यात्रियों को जो भी सुविधाएं चाहिए वह इस एप पर उपलब्ध होंगी।

गौरतलब है कि सामान्य टिकट को लेकर उतनी दिक्कत नहीं आती है लेकिन बात जब तत्काल टिकट की हो तो मामला अटक जाता है। इसके अलावा रेलवे एप में जनरल रेल टिकट बुक करने की सुविधा दे सकता है। इसके लिए जीपीएस नेटवर्क के माध्यम से स्टेशन से दूरी तय की जा सकती है। यह एप सभी यात्रियों के लिए वन स्टॉप विंडो बनने जा रहा है।

एक साल में बिछाई गई स्विट्जरलैंड रेल नेटवर्क के बराबर की पटरी

केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा भारत ने पिछले वर्ष 5,300 किलोमीटर से अधिक रेलवे ट्रैक बिछाए गए। यह स्विट्जरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है। रेलवे लगातार ढांचागत विकास पर जोर दे रहा है। वह दिन दूर नहीं ​है कि जब सभी ट्रेनों वैश्विक स्तर की सुविधाएं हर यात्री के लिए उपलब्ध होगी।

घट गई हैं रेलवे की दुर्घटनाएं

रेलवे मंत्री ने कहा कि कुद महीनों में रेल हादसे हुए हैं लेकिन 10 साल पहले हर वर्ष 171 रेल दुर्घटनाएं हो रही थीं अब यह घटकर 40 आ गई हैं। हम लगातार सरंचानात्मक परिवर्तन कर रहे हैं। इसके कम करने के हम लगे हुए हैं। नई प्रशिक्षण पद्धतियां बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। 10 हजार रेलवे कोच में कवच की स्थापना की जा रही है।

Updated on:
17 Sept 2024 11:13 am
Published on:
16 Sept 2024 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर