BJP : असम से मिशन रंजन दास, रामेश्वर तेली, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता का निर्वाचन हुआ। सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन राज्यसभा में बहुमत के आंकड़े पर पहुंच गया है। उसके सदस्यों की संख्या बढक़र 112 हो गई है
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और जॉर्ज कुरियन समेत भाजपा के नौ उम्मीदवार मंगलवार को निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिए गए। अन्य पार्टियों के तीन उम्मीदवार भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। बिट्टू को राजस्थान, कुरियन को मध्य प्रदेश, किरण चौधरी को हरियाणा, उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा को बिहार से निर्वाचित घोषित किया गया।
इसी तरह असम से मिशन रंजन दास, रामेश्वर तेली, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता का निर्वाचन हुआ। तेलंगाना से कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी, जबकि महाराष्ट्र से एनसीपी के अजित पवार गुट के नितिन पाटिल निर्वाचित हुए। सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन राज्यसभा में बहुमत के आंकड़े पर पहुंच गया है। उसके सदस्यों की संख्या बढक़र 112 हो गई है.बहुमत के लिए राज्यसभा की 245 सीटों में से 119 सीटें चाहिए होती हैं लेकिन जम्मू कश्मीर और चार नॉमीनेटेड सीटें खाली हैं।