राष्ट्रीय

Red Alert: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, चारधाम यात्रा आज स्थगित

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी के कारण चारधाम यात्रा को रोक दिया गया है। मौसम विभाग ने 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके कारण यह यात्रा रोक दी गई है।

less than 1 minute read

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रविवार को नौ जिलों में भारी बारिश रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके कारण उत्तराखंड प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से चारधाम यात्रा स्थगित कर दी है। गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ धाम में रविवार के दिन कोई भी श्रद्वालु नहीं जा पाएगा।

गढ़वाल मंडल और अध्यक्ष, चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन और आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि 7 और 8 जुलाई को गढ़वाल मंडल के विभिन्न जनपदों में भारी वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में गढ़वाल मंडल के चार धाम यात्रा के श्रद्वालुओं से अनुरोध कि वह 7 जुलाई को ऋषिकेश से आगे चार-धाम की यात्रा प्रारम्भ न करें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी को अलर्ट किया है। मौसम विभाग द्वारा राज्य के नौ जनपदों में बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान को लेकर संबंधित जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, विनोद कुमार सुमन तथा आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को यूएसडीएमए के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जनपदों की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

IMD ने दिया है भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 7 जुलाई को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर जनपद में अनेक जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसके अलावा पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है।

Published on:
07 Jul 2024 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर