आज से यानी एक जनवरी, 2023 से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले विमान यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर की 'निगेटिव' रिपोर्ट अनिवार्य हो गई है।
नए साल की शुरू हो चुकी है और कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज से यानी 1 जनवरी से भारत में आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर की 'निगेटिव' रिपोर्ट अनिवार्य होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले विमान यात्रियों को आज से आरटी-पीसीआर की 'निगेटिव' रिपोर्ट एंट्री नहीं मिलेगी। यह निर्णय दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है।
हवाई सुविधा पोर्ट पर अपनी परीक्षण रिपोर्ट अपलोड करनी होगी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि एक जनवरी से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच रिपोर्ट निगेटिव अनिवार्य होगी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि इन देशों के यात्रियों को प्रस्थान से पहले सरकार के हवाई सुविधा पोर्टल पर अपनी परीक्षण रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।
रैंडम जांच में 53 मामलों की पुष्टी
कोरोना की रैंडम जांच में अब तक 53 मामले रिकॉर्ड किए गए है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 30 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित कोरोना दिशा-निर्देश जारी किया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए। प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों में दो प्रतिशत यात्रियों की रैंडम जांच भी जारी रहेगी।
7 दिनों का होम क्वारंटाइन अनिवार्य
कर्नाटक सरकार ने इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक हाई रिस्क वाले देशों से आने वालों के सभी यात्रियों के लिए आने से लेकर 7 दिनों का होम क्वारंटाइन अनिवार्य होगा। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री में अगर किसी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे तुरंत कोविड सेंटर इलाज के लिए भेजा जाएगा।