Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक कई जगह पर बादल छाए रहेंगे। साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ ओले गिरने के आसार हैं।
IMD Weather Update: उत्तर भारत में बदलते मौसम को देखते हुए IMD ने अपडेट जारी करते हुए पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति के साथ तेज हवा, बिजली गिरने व ओलावृष्टि होने की संभावना है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ ओले गिरने के आसार हैं।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति के साथ तेज हवा, बिजली गिरने व ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है।
शनिवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात व गरज के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं, इन राज्यों में 70 मिमी तक बारिश हो सकती है।
आईएमडी के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.9 डिग्री अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने का दूसरा सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रहा।
प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए रहे। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और चूरू सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई। बीकानेर और चूरू जिले के कुछ गांवों में शुक्रवार को बारिश के साथ ओले भी गिरे। ओले गिरने की वजह से तापमान में गिरावट आई और हल्की ठंड का असर होने लगा।
अगले 1 घंटे के दौरान कासगंज (यूपी) में मध्यम से भारी वर्षा और बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि/तूफान आने की संभावना है। सहसवान, बदायूं, सिकंदराराऊ, गंजडुंडवारा (यूपी) में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है।