राष्ट्रीय

Stock Market Today: औधें मुंह गिरा शेयर मार्केट, निवेशकों के 15.5 लाख करोड़ रुपये डूबे, Sensex-Nifty की गिरावट से बाजार में भूचाल!

Stock Market Today Update: शेयर बाजार में आज सोमवार 5 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स (Secsex) 2393.77 अंक यानी 2.96% गिरकर 78588.19 पर खुला।

2 min read
Share Market Crisis

Stock Market Today Update: शेयर बाजार में आज सोमवार 5 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स (Secsex) 2400 अंक यानी 3% गिरकर 78588.19 पर खुला। वहीं निफ्टी (Nifty) 50  भी 750 अंक यानी 2.68% गिरावट के साथ 24302.85 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2, 401.49 अंक गिरकर 78,580.46 अंक पर जा पहुंचा, तो निफ्टी 500 अंकों से अधिक फिसलकर 24,192.50 अंक पर पहुंच गया।

Stock Market Crisis

निवेशकों के ₹15.5 लाख करोड़ डूबे

बाजार खुलने के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन में तगड़ा नुकसान दर्ज किया गया है। बता दें कि आज निवेशकों के 15.5 लाख करोड़ रुपये डूबे हैं। शेयर मार्केट में गिरावट की बड़ी बजह अमेरिका में मंदी का डर है। इससे बाजार में बड़ी कमजोरी आई। कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते वहां अब मंदी का डर सताने लगा है। US में बेरोजगारी दर बढ़कर 4.3% पर पहुंच गई है। साथ ही दिग्गज निवेशक Warren Buffet ने Apple में अपनी 50% हिस्सेदारी बेची है, ये भी बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर है। इसके अलावा जापान में येन Carry Trade खत्म होने का डर सता रहा है।

TATA और Maruti सहित इन शेयरों को नुकसान

आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल (Apolo Hospital) और सन फार्मा (Sun Pharma) टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (TATA Motors), हिंडालको, टाइटन कंपनी और टाटा स्टील नुकसान में कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों समेत Gift Nifty और अमेरिकी वायदा बाजार में तगड़ी गिरावट दिखी थी। Gift Nifty 350 अंकों से ज्यादा की बड़ी गिरावट दर्ज कर रहा था।

Also Read
View All

अगली खबर