Ration Card: केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार सभी धारकों को केवाईसी (KYC) करवाने की जानकारी दी गई थी। इसके लिए दो से तीन डेडलाइन भी तय की गई थी। ऐसा नहीं करने वालों के साथ सरकार की तरफ से कुल 5.8 करोड़ के लगभग राशन कार्ड को बंद कर दिया गया है।
भारत में जरुरतमंदो के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाओं का निर्माण किया जाता है। इन योजनाओं में से ही एक योजना है राशन कार्ड। सरकार राशन कार्ड (Ration Card) के जरिए लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है। न केवल राशन बल्कि इस एक कार्ड से कई तरह के लाभ मिलते है। लेकिन हाल ही में सरकार की तरफ से कुल 5.8 करोड़ के लगभग राशन कार्ड को बंद कर दिया गया है। आइए जानते है की भारत सरकार की तरफ से ऐसा फैसला क्यों लिया गया और इस लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो शामिल नहीं है।
केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार सभी धारकों को केवाईसी करवाने की जानकारी दी गई थी। इसके लिए दो से तीन डेडलाइन भी तय की गई थी। अब जिन राशन कार्ड धारकों ने की केवाईसी नहीं करवाई उनके राशन कार्ड को सरकार की तरफ से बंद कर दिया गया है।
सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि गरीबों की आड़ में बहुत से लोग फर्जी राशन कार्ड बनवाकर सरकार की खाद्य योजना का लाभ लेते है। भारत के पब्लिक डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम में डिजिटाइजेशन की वजह से काफी बदलाव आया है। इससे फर्जी राशन कार्ड धारकों की पहचान करने में काफी आसानी हुई है।