राष्ट्रीय

राजस्थान से निकलकर पाकिस्तान पहुंचा निम्न दबाव क्षेत्र, अगले 12 से 13 घंटे में बवाल मचाएगा मानसूनी चक्रवात

IMD Rain Alert : मौसम विभाग ने बताया है कि बीती रात यह निम्न दबाव क्षेत्र पाकिस्तान और निकटवर्ती उत्तर-पश्चिमी राजस्थान अक्षांश 28.8° उत्तर और देशांतर 72.0° पूर्व के निकट लगभग बीकनेर (राजस्थान) से 150 किमी पश्चिम-उत्तरपश्चिम, फलोदी (राजस्थान) से 120 किमी उत्तर- उत्तरपश्चिम, जोधपुर (राजस्थान) से 295 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और जैसलमेर से 230 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व (राजस्थान) पर केंद्रित था

2 min read

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र लगातार मॉनसून पर नजर बनाए हुए है। केरल में कहर ढहाने के बाद मॉनसून देश के पर्वतीय इलाकों में कोहराम मचा रहा है। फिर चाहे वह बात केदारनाथ की हो या हिमाचल प्रदेश में शिमला की हो। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले छह घंटों के दौरान 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दबाव उत्तर पश्चिम क्षेत्र की तरफ बढ़ गया है। इसके अभी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न स्तर तक अगले 12 घंटों के दौरान दबाव क्षेत्र कमजोर होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया है कि बीती रात यह निम्न दबाव क्षेत्र पाकिस्तान और निकटवर्ती उत्तर-पश्चिमी राजस्थान अक्षांश 28.8° उत्तर और देशांतर 72.0° पूर्व के निकट लगभग बीकनेर (राजस्थान) से 150 किमी पश्चिम-उत्तरपश्चिम, फलोदी (राजस्थान) से 120 किमी उत्तर- उत्तरपश्चिम, जोधपुर (राजस्थान) से 295 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और जैसलमेर से 230 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व (राजस्थान) पर केंद्रित था।

Rain Alert : अगले 24 घंटों में गुजरात में होगी तूफानी

भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश में कई जगहों पर झमाझम बारिश होगी। कच्छ और सौराष्ट्र में अत्याधिक बारिश होने की संभावना है। इसके कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

Updated on:
06 Aug 2024 11:24 am
Published on:
06 Aug 2024 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर