Generous Thief: पंजाब के जलालाबाद से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चोर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए चोरी किए गए जरूरी दस्तावेज वापस लौटा दिए।
Generous Thief: पंजाब के जलालाबाद से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चोर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए चोरी किए गए जरूरी दस्तावेज वापस लौटा दिए। घटना घांगा कलां गांव की है, जहां जसविंदर सिंह नामक व्यक्ति माथा टेकने श्री अमृतसर साहिब गए थे। वहां उनका पर्स चोरी हो गया था, जिसमें Aadhaar Card, PAN Card और लगभग 7,000 रुपये नकद थे। पर्स चोरी होने के बाद जसविंदर सिंह काफी परेशान हो गए थे। नकदी से ज्यादा उनको जरूरी डॉक्यूमेंट की चिंता सता रही थी।
हालांकि चोर ने नकद राशि अपने पास रखी, लेकिन इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए उसने जसविंदर सिंह के महत्वपूर्ण दस्तावेज डाक के माध्यम से उनके घर भेज दिए। जसविंदर ने इस घटना की जानकारी प्रशासन को नहीं दी, क्योंकि उनके लिए सबसे बड़ी राहत यह थी कि उनके जरूरी दस्तावेज उन्हें वापस मिल गए।
यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह एक असामान्य घटना है, जिसमें चोर ने पैसों की चोरी के बावजूद दस्तावेजों को लौटा दिया, जो कि आमतौर पर नहीं देखा जाता।
हाल ही में जसविंदर सिंह को डाक से एक लिफाफा मिला। उन्होंने जब उसे खोला तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। जसविंदर ने देखा कि लिफाफे में उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।
ऐसा ही एक मामला यूपी के बांदा से सामने आया था। वहां एक वेल्डिंग दुकान से हजारों का सामान चोरी हो गया था। जब चोर को पता चला कि दुकानदार काफी गरीब है तो उसका मन बदल गया। चोर ने माफी मांगते हुए एक पत्र लिखा। इस पत्र में चोरों ने लिखा कि हमें नहीं पता था कि तुम इतने गरीब हो। उसने चोरी के सामान को बक्सों और बक्सों में पैक किया और उस पर चिपका दिया और उनको वापस कर दिया।