राष्ट्रीय

मुर्गे की चाहत ने ले ली 3 लोगों की जान, लखीमपुर से आया हैरान करने वाला मामला

Assam: असम के कछार जिले स्थित लखीमपुर इलाके के ट्रैक्टर टीला बसाहट में रहने वाले एक परिवार के घर का मुर्गा अचानक कुएं में गिर गया था।

2 min read

छोटी छोटी चीजे कब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। असम के कछार जिले में स्थित लखीमपुर इलाके से एक बेहद ही परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुर्गे को बचाने की चाहत में तीन आदमियों की जान ले ली। मरने वाले में दो सगे भाई तो एक पड़ोसी शामिल है।

मुर्गे को बचाने के लिए कुएं में लगाई थी छलांग

जानकारी के मुताबिक, असम के कछार जिले स्थित लखीमपुर इलाके के ट्रैक्टर टीला बसाहट में रहने वाले एक परिवार के घर का मुर्गा अचानक कुएं में गिर गया था। मुर्गे को बचाने के लिए घर का छोटा बेटा कुएं में कूद गया। काफी देर तक उसको निकलता न देख बड़े भाई ने भी पानी में छलांग लगा दी। लेकिन जब वह भी बाहर नहीं निकला तो यह देख एक स्थानीय लड़का भी कुएं के अंदर उतर गया। उसका भी जब कोई पता नहीं चला तब परिवारों के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मरने वाले में दो सगे भाई एक पड़ोसी

कुएं में तीन लोगों के डूबने की सूचना पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने एसडीआरएफ को बुलाया। इसके बाद चले रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम ने कुएं के अंदर से तीनों लोगों की लाश निकाली गईं। इनमें एक ही परिवार के दो भाई मनजीत देब और प्रोसेनजीत देब कुमार और पड़ोसी अमित सेन शामिल थे। जानकारी के अनुसार, कुएं के अंदर जहरीली गैसों से दम घुटने के कारण की कारण उन तीनों की मौत हुई है।

पोस्टमार्टम के लिए सिलचर भेजी गई बॉडी

एसपी कछार नुमल महत्ता ने कहा, यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुएं के अंदर एक आदमी गिर गया था। उसको बचाने के लिए और भी दो आदमी उतारे थे। फिर तीनों आदमियों का कोई पता नहीं चल रहा था। फिर उनके परिजनों ने पुलिस-प्रशासन को सूचित किया तब हमारी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कुएं से तीनों की लाश निकाली। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है।म 

Also Read
View All

अगली खबर