राष्ट्रीय

‘हे, बालाजी भगवन! क्षमा करें प्रभु’, Tirupati Laddu विवाद को लेकर डिप्टी CM पवन कल्याण करेंगे प्रायश्चित, लिया ये कठोर फैसला

Tirupati Laddu Controversy Latest: आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद (Tirupati Balaji Prasad) वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल वाली रिपोर्ट आने बाद से मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने आज से 11 दिन का प्रायश्चित उपवास शुरू करने का फैसला किया।

2 min read
Tirupati bala ji Temple laddu Controversy latest update Andhra Pradesh deputy cm Pawan Kalyan

Tirupati Laddu Controversy Latest: आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद (Tirupati Balaji Prasad) वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल वाली रिपोर्ट आने बाद से मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने कहा कि साक्षात वैकुंठ धाम माने जाने वाले तिरुमाला की पवित्रता, शिक्षाशास्त्र और धार्मिक कर्तव्यों की निंदा करने वाले पिछले शासकों के व्यवहार ने हिंदू धर्म (Hindu Dharam) का पालन करने वाले सभी लोगों को आहत किया है। डिप्टी सीएम आज से 11 दिन का प्रायश्चित उपवास शुरू करने का फैसला किया। प्रायश्चित दीक्षा यानी उपवास पर जाने से पहले पवन कल्याण ने एक मैसेज भी लिखा।

'हे, बालाजी भगवन! क्षमा करें प्रभु'

पवन कल्याण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'हे, बालाजी भगवन! क्षमा करें प्रभु। तिरुमाला लड्डू प्रसाद जिसे अत्यंत पवित्र माना जाता है। जैसे ही मुझे पता चला कि लड्डू प्रसाद में जानवरों के अवशेष हैं, मेरा मन विचलित हो गया। पिछले शासकों की अनियंत्रित प्रवृत्ति के परिणामस्वरूप अपवित्र हो गया था। पशु मेदों के अवशेषों से दूषित हो गया था। ऐसे पाप क्रूर मन वाले ही करते हैं। इस पाप को प्रारम्भ में न पहचान पाना हिंदू जाति पर कलंक की मानिंद है। मुझे स्वयं में दोषित भाव महसूस हो रहा है। मैं जन कल्याण के लिए लड़ रहा हूं। मैं रविवार 22 सितंबर, 2024 की सुबह गुंटूर जिले स्थित नंबूर के श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दीक्षा धारण करूंगा। 11 दिनों तक दीक्षा जारी रखने के बाद, मैं तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करूंगा।'

Updated on:
23 Sept 2024 03:40 pm
Published on:
22 Sept 2024 10:03 am
Also Read
View All

अगली खबर